Advertisement

टैंकर घोटाला: ACB ने कपिल को भेजा समन, आज होगी पूछताछ

राजधानी दिल्ली में वाटर टैंकर घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायक कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) सोमवार को पूछताछ कर सकती है. एसीबी ने मिश्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं कपिल मिश्रा ने एसीबी से 400 करोड़ के घोटाले में दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी है और पूछा है कि उन्हें किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.

Advertisement
  • July 4, 2016 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में वाटर टैंकर घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायक कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) सोमवार को पूछताछ कर सकती है. एसीबी ने मिश्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वहीं कपिल मिश्रा ने एसीबी से 400 करोड़ के घोटाले में दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी है और पूछा है कि उन्हें किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.
 
 
साथ ही कपिल मिश्रा का कहना था कि उनकी समझ के अनुसार यह समन टैंकर घोटाले में चल रही जांच को लेकर है जिसके लिए उन्होंने उप-राज्यपाल को लिखा था और मामले में शिकायतकर्ता होने के कारण उन्हें एफआईआर की कॉपी दी जानी चाहिए.
 
 
एसीबी ने हाल ही में 400 करोड़ रुपए के इस कथित घोटाले में पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार और वर्तमान अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि अभी तक शीला दीक्षित को कोई नोटिस नहीं दिया गया. घोटाला उजागर करने वाले कपिल मिश्रा को आरोपियों की तरह समन भेजे गया है. कपिल मिश्रा का आरोप है कि केंद्र के इशारे पर एसीबी उन्हें जेल में डालने की तैयारी में है.

Tags

Advertisement