Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद और मशहूर एक्टर धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज हुआ है. ‘कोलावरी डी’ फेम एक्टर-सिंगर धनुष ने ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के टीजर पोस्टर को अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. धनुष की यह पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ 30 मई 2018 को रिलीज होगी. बता दें कि धनुष इससे पहले बॉलीवुड में ‘रांझणां’ के साथ अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुके हैं. 

Advertisement
धनुष ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ टीजर पोस्टर
  • February 10, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार धनुष ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ से हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. धनुष की हॉलीवुड फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म के निर्माताओं धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इतना ही नहीं हाल ही में ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का फ्रेंच वर्जन में टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है. बता दें कि रजनीकांत के दामाद और ‘कोलावरी डी’ फेम एक्टर-सिंगर धनुष बॉलीवुड में ‘रांझणां’ के साथ अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुके हैं. 

धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म  ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर बेहद मजेदार है. हालीवुड फिल्म के इस पोस्टर में धनुष के इंडियन लुक की झलक देखने को मिल रही है. ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के टीजर पोस्टर में धनुष सिर पर कलरफुल पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस पोस्टर में धनुष एक बोर्ड के पीछे से झांकते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके ऊपर फिल्म का नाम ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ लिखा है. अभिनेता धनुष ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. 

हाल ही में रिलीज हुए ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के फ्रेंच वर्जन टीजर से पता चलता है कि धनुष की यह पहली हॉलीवुड फिल्म 30 मई 2018 को रिलीज होने जा रही है. ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ को केन स्कॉट ने डायरेक्ट किया है. ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’  फिल्म में धनुष के साथ फ्रांसीसी एक्टर बेरेनाइस बेजो,  बरखाद अब्दी और एरिन मोरियट्री भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

आलिया भट्ट इस रईसजादे से फरमा रही हैं इश्क, रणबीर कपूर को डेट करने वाली खबर फर्जी !

 

 

 

Tags

Advertisement