नई दिल्ली. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश की वजह से रविवार को गेटवे ऑफ इंडिया के पास हाई टाइड आया था. आज भी हाई टाईड आने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई में 7 जुलाई तक रोजाना हाई टाइड आने की संभावना जताई है. सोमवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर समंदर में 4.71 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं.
शुक्रवार की रात ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की एक बेकरी में आतंकी हमले में मारी गई 19 साल की भारतीय लड़की तारुषि की आखिरी बातचीत की जानकारी मिली है. तारुषी ने अपने आखिरी फोन कॉल में कहा था, मैं बुरी तरह डरी हुई हूं. ‘मुझे पक्का भरोसा नहीं है कि मैं जिंदा बाहर निकल पाउंगी या नहीं’.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबर.