Happy Teddy Day 2018: टेडी बीयर प्यार व अपनेपन से भरा हुआ होता है. वो अपने महबूब से बिना आवाज के सबकुछ कह सकने और उसकी भावना को समझने की कोशिश करता है, यहाँ तक कि वह अपने प्रियजन के इशारे को भी भलीभांति समझता हैं और उनको खुश करने के लिये हमेशा तत्पर रहता है.
नई दिल्ली. कहा जाता है कि टेडी बीयर के पास न तो वास्तविक दिल होता है और न ही उसके पास वास्तविक आवाज होती है. अपने सुंदर व आकर्षक बनावट वाले शरीर के चलते ये प्यार और लगाव का प्रतीक बना हुआ है. साथ ही टेडी बियर डे पर हर लड़की की यह कामना होती है कि उसका प्रेमी या पति उसे एक खूबसूरत और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट दे. बाजार में कई रंगों को टेडी मौजूद है. ऐसे में सवाल उठता है कि किस रंग का टेडी बियर किसे और कब देना चाहिए. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. प्रेमी जोड़ों को इस दिन का खास तौर पर इंतजार रहता है. लड़कियों को टेडी बियर काफी पंसद होते हैं.
नीले रंग के टेडी बियर- जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं उन्हें आप नीले रंग का टेडी बियर दे सकते हैं जिसका मतलब होता है कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं.
हरे रंग के टेडी बियर- अगर आप किसी से प्यार की उम्मीदें लगाए बैठे है कि वो आपके प्यार के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे तो हरा टेडी गिफ्ट में देना चाहिए, जिसका बतलब है कि आप उनका इंतजार कर रहे हैं.
लाल रंग के टेडी बियर- लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग का टेडी बियर यह दिखाता है कि आपका रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है. आपका प्यार हवाओं में घुला हुआ है.
ऑरेंज रंग के टेडी बियर- ऐसा माना जाता है कि ऑरेंज कलर का टेडी बियर इस बात का संकेत होता है कि आप उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. तो अगर आप भी इस वैलेंटाइन सीजन में अपने साथी को ढ़ूंढ रहे हैं और कोई आपको पसंद है तो आप उसे ऑरेंज रंग का टेड़ी देकर प्रपोज कर सकते हैं.
सफेद रंग के टेडी बियर- सफेद रंग का टेडी बियर दिखाता है कि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं.
काले रंग के टेडी बियर- काले रंग के टेडी बियर को प्यार रिजेक्ट करने के प्रतीक के तौर पर माना जाता है.