नई दिल्ली. भले ही कैराना का मामला अभी थोड़ा ठंडा हो गया है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि अब पलायन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद अगले हफ्ते से पूरे देश में सर्वेक्षण करने वाली है.
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के जबरन पलायन पर देशव्यापी सर्वेक्षण शुरू करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, यह सर्वेक्षण अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा, जो करीब चार-पांच महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके लिए देश के हर उस शहर, गली और हर क्षेत्र का दौरा किया जाएगा, जहां से हिन्दुओं को किसी-न-किसी कारण से पलायन करना पड़ा है.