कहते हैं क्रिकेट मैच जितने के लिए आपको हर मौके को भुनाना होता है, चाहे वो फिर कितना भी मुश्किल क्यों ने हो. इसलिए आज खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं ताकि उनसे फील्डिंग करते हुए कोई गलती न हो जाए. ऐसे में हांगकांग टी20 ब्लिट्ज 2018 के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जब विकेटकीपर ने एकदम आसान स्टंपिंग का आसान मौका छोड़ दिया.
नई दिल्ली. कहते हैं क्रिकेट मैच जितने के लिए आपको हर मौके को भुनाना होता है, चाहे वो फिर कितना भी मुश्किल क्यों ने हो. इसलिए आज खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं ताकि उनसे फील्डिंग करते हुए कोई गलती न हो जाए. ऐसे में हांगकांग टी20 ब्लिट्ज 2018 के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जब विकेटकीपर ने एकदम आसान स्टंपिंग का आसान मौका छोड़ दिया. इस पर गेंदबाज को काफी गुस्सा आया लेकिन वो चेहरा उपर कर वापस गेंद डालने के लिए चले गए. सिटी कैटक की पारी के 6.4 ओवर में ये आसान स्टंपिंग मिस हुई. उस समय तक टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 59 रन बना लिए थे. क्रीज पर अंशुमन रथ मौजूद थे, जो 14 गेंदों में 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी विपक्षी टीम के लिए विकेट लेने का आसान मौका मिला. एहसान खान की गेंद पर अंशुमन क्रीज से आगे निकले और गेंद को पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे और गेंद उनसे मिस हो गई. गेंद सीधे विकेटकीपर जीशान अली के दस्तानों में गई लेकिन उन्होंने आसान मौका गवां दिया. वो बॉल को ठीक ढंग से दस्तानों में नहीं रख पाए और उनके हाथ से बॉल छूट गई. जिस कारण उनकी टीम ने हाथों में आया बिल्कुल आसान मौका गवां दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी कैटक ने काइल कोइत्जर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए. कोइत्जर ने इस दौरान 65 गेंदों में 13 चौकों और 3 शानदार छक्कों की सहायता से 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Oops! @HKI_United's Zeeshan Ali lets the ball slip through his fingers to give Anshy Rath a lucky escape! pic.twitter.com/KRMKqRvcj8
— Hong Kong T20 Blitz (@HKT20Blitz) February 7, 2018