Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बन सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान!

IPL 2018: टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बन सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान!

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की कमान सौंपी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात की घोषणा टीम के डायरेक्टर और मेंटर वीरेंद्र सहवाग के स्विटजरलैंड से लौटने के बाद की जा सकती है. पंजाब ने आईपीएल नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ साथ जोड़ा है. हालांकि कप्तान के लिए अश्विन के अलावा युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच और अक्षर पटेल के नामों को लेकर भी चर्चा की गई थी, लेकिन अंत में अश्विन के नाम पर सहमति बनी.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन
  • February 9, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कमान सौंपी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात की घोषणा टीम के डायरेक्टर और मेंटर वीरेंद्र सहवाग के स्विटजरलैंड से लौटने के बाद की जा सकती है. पंजाब ने आईपीएल नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ साथ जोड़ा है. हालांकि कप्तान के लिए अश्विन के अलावा युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच और अक्षर पटेल के नामों को लेकर भी चर्चा की गई थी, लेकिन अंत में अश्विन के नाम पर सहमति बनी.

हालांकि किंग्स इलेवन की कप्तानी के लिए युवराज सिंह भी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म की वजह से शायद उन्हें मौका नहीं दिया गया. ऐसे में फ्रैंचाइजी उन पर दांव नहीं लगाने का जोखिम नहीं उठान चाहेगी. हाल ही में रविचंद्र अश्विन ने भी विजय हजारे ट्रॉफी से पहले खुद को कप्तानी की चुनौती के लिए तैयार बताते हुए कहा था कि टी20 में मैंने कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने बेंगलुरू में हुई आईपीएल ऑक्शन में पंजाब की टीम का हिस्सा बने टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अब जल्द ही इस किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ये खबर उनके फैंस के लिए भी काफी अच्छी है. इस बार पंजाब की खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी.

Ind vs SA: जेपी डुमिनी ने बताया, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाई खास योजना

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से परेशान साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, अगले तीन वनडे के लिए एबी डिविलियर्स की वापसी

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement