Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs SA: जेपी डुमिनी ने बताया, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाई खास योजना

Ind vs SA: जेपी डुमिनी ने बताया, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाई खास योजना

भारतीय टीम ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों स्पिन गेंदबाजों के सामने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी ने मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया है.

Advertisement
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव
  • February 9, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन: भारतीय टीम ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों स्पिन गेंदबाजों के सामने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी ने मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया है. इस बीच साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ नई रणनीति बनाने की बात कही है. जेपी डुमिनी ने कहा कि हम में से ज्यादातर बल्लेबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गुगली को नहीं पढ़ पा रहे हैं.

डुमिनी ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हम वनडे सीरीज में अपनी रणनीति के हिसाब से नहीं खेल पाए है. डुमिनी ने कहा कि हमें उनके हिसाब से अब अपनी रणनीति तैयार करने की जरूरत है. इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. बता दें कि कुलदीप यादव ने वनडे करियर में 17 मैचों की 15 पारियों में 19.43 की औसत और 4.55 की इकोनॉमी से कुल 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 20 वनडे मैचों की 19 पारियों में 20.78 की औसत और 4.58 की इकोनॉमी से 38 विकेट हासिल कर चुके हैं.

वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह हार रही मेजबान साउथ अफ्रीका टीम को एक बड़ी राहत वाली खबर मिली है. अगले तीन वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है टीम में एबी डिविलियर्स की वापसी हुई है. हालांकि उनका शनिवार (10 फरवरी) को वांडरर्स में होने वाले चौथे वनडे मैच में खेलना अभी तय नहीं है. उनके खेलने पर फैसला शुक्रवार के अभ्यास के बाद लिया जाएगा. मौजूदा टीम में यही एक बदलाव किया गया है.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से परेशान साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, अगले तीन वनडे के लिए एबी डिविलियर्स की वापसी

Video: महेंद्र सिंह धोनी ने जब साथी खिलाड़ी से मैच के दौरान कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement