मुबंई. उत्तर-पूर्व मुबंई के चेम्बूर इलाके में राष्ट्रीय केमिकल फैक्ट्री में मरम्मत के दौरान बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर मुंबई के चेंबुर इलाके में स्थित कारखाने में शाम 4.30 बजे भट्टी संख्या-2 में यह विस्फोट हुआ. मरम्मत और जांच के लिए इस भट्टी को कुछ समय से बंद रखा गया था. विस्फोट की चपेट में आने से ठेके पर काम कर रहे तीन कामगारों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य कामगार घायल हो गए. घायल कर्मचारियों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय केमिकल फैक्ट्री में कुछ रख रखाव का काम चल रहा था तभी एक बॉयलर फटने से विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्तपताल में भर्ती करा दिया गया है.