IPL 8: वॉर्नर को ऑरेंज कैप, ब्रावो को मिली पर्पल कैप

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही 'प्ले ऑफ' में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस से हार गई हो, लेकिन आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली.

Advertisement
IPL 8: वॉर्नर को ऑरेंज कैप, ब्रावो को मिली पर्पल कैप

Admin

  • May 25, 2015 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही ‘प्ले ऑफ’ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस से हार गई हो, लेकिन आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली.

वॉर्नर ने 14 मैचों में 7 हाफसेंचुरी की मदद से 43.23 की औसत से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 562 रन बनाए. वॉर्नर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (540) , मुंबई इंडियन्स के लेंडल सिमंस (540), रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के एबी डिविलियर्स (513) और उनके कप्तान विराट कोहली (505) भी 500 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे.

सुपरकिंग्स के ब्रावो को 17 मैचों में 16.38 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाने के लिए पर्पल कैप मिली. मुंबई इंडियन्स के लसिथ मलिंगा (24), आरसीबी के युजवेंद्र चाहल (23) सुपरकिंग्स के आशीष नेहरा (22) और आरसीबी के मिशेल स्टार्क (20) ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
IANS से भी इनपुट

Tags

Advertisement