Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 9 फरवरी 2018: कुंभ राशि वालों को खुशखबरी तो वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है बुरी खबर

टैरो राशिफल, 9 फरवरी 2018: कुंभ राशि वालों को खुशखबरी तो वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है बुरी खबर

टैरो भविष्यफल, 9 फरवरी 2018 : टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों के राशिफल का पता चलता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में क्या परिवर्तन हो सकते हैं.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 9 february 2018 : aaj ka rashifal in hindi today 9 february horoscope prediction forecast kundli in hindi
  • February 9, 2018 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड की मदद से भविष्य के बारे में पता लगया जा सकता है. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कि भविष्य में 12 राशियों के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 8 फरवरी, गुरुवार 2018 का आपका दिन.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. संतान सम्बंधित खुशखबरी मिल सकती है. हालांकि, आपको दिन भर अधिक मेहनत करके ही कोई शुभ रिजल्ट मिल पायेगा. सीढ़ी चढ़ते वक़्त या फिर सड़क पार करते वक़्त ध्यान दें अन्यथा बेवजह चोट पहुंच सकती है.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज आप काफी जोश से भरे रहेंगे एवं अपने सारे कार्यों को उतनी ही चुस्ती एवं फुर्ती से पूर्ण करने में प्रयासरत रहेंगे. जीवन में सुख एवं शान्ति बनी रहेगी. कोई युवा आगे बढ़कर आपकी मदद करने को तैयार रहेगा. दिन के समय में कोई खुश खबरी मिल सकती है.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : जीवन साथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे. आज थोड़ा सा जागरूक रहे क्योंकि कोई अपना आपको धोखा दे सकता है. पेट में गैस की तकलीफ की वजह से सेहत में परेशानियां बढ़ सकती हैं.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आज दिन भर थोड़ा सा उदासी बनी रहेगी. लव लाइफ में भी तनाव की स्थितियां या फिर बेवजह के ईगो क्लैशेस हो सकते हैं. आज थोड़ा सा योग एवं ध्यान आपको कई मुश्किलों से उभरने में सक्षम रहेगा.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : कोई भी कार्य धीमे धीमे ही प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा. ज़िन्दगी में बहुत सारे नए पैटर्न्स उभर कर सामने आएंगे. आज लिए हुए निर्णय , एक बदलाव की स्तिथियां बनाएंगे.

कन्या : ( 22 अगस्त 21 सितंबर) : आप जितना अपनी पर्सनालिटी में पॉजिटिव बदलाव लाएंगे उतना ही आपके लिए समय सुकून भरा रहेगा. जीवन में कुछ खट्टे एवं कुछ मीठे अनुभव दिन भर मिलते रहेंगे. कोई भी काम-काज या फिर पढ़ाई-लिखाई में आज मन नहीं लगने वाला है.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : यात्राओं को आज बिलकुल अवॉयड करें तो ही ठीक रहेगा अन्यथा अचानक से हुई हानि की भरपाई लम्बे समय तक नहीं हो पाएगी. माता की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : किसी नकारात्मक खबर को लेकर आज आप कुछ चिंतित रह सकते हैं युवा वर्ग की सोच को सलाम करें एवं उस पर अमल करने की कोशिश भी करेंगे तो सुखी रहेंगे. किसी अनजान व्यक्ति पर एकदम से विश्वास करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : मांस पेशियों में दर्द की संभावनाएं अधिक रहेंगी. वाणी पर मिठास बनाये रखें तभी सुकून रहेगा. अचानक से कोई प्रतिकूल खबर आपको आज परेशान कर सकती है.

मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : आज आपको अपने जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकता है. वैसे तो समय अनुकूल है, लेकिन बेवजह के चिड़चिड़ेपन से अपना बचाव करें अन्यथा आपके करीबी लोगों को ही दुःख पहुंचेगा.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : संयम एवं वाक्पटुता आपके लिए आज ब्रह्मास्त्र का काम करेंगे एवं आपके जीवन में शुभ परिणाम लेकर आएंगे. पिछले कुछ दिनों की मेहनत आज रंग लाएगी एवं तरक्की आसानी से हासिल होगी. लव लाइफ रोमंटिक रहेगी

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ): आज का दिन आपके लिए धीमे धीमे प्रगति के योग बन रहे हैं. बच्चों के साथ निरर्थक वाद विवाद से बचें अन्यथा कष्ट आपको ही होगा. धर्म कर्म के कार्य आपके लिए शुभ संयोग बना सकते हैं. पिता का आशीर्वाद ले कर कोई भी काम शुरू करेंगे तो बेहतर होगा.

ये भी पढ़े

आज का राशिफल, 9 फरवरी 2018: मिथुन राशि के जातकों को होगी यश एवं कीर्ति की प्राप्ति, धनु राशि के लोग सेहत का रखें विशेष ध्यान

Vijaya Ekadashi 2018: ये है विजय एकादशी की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व

Tags

Advertisement