Happy Birthday Amrita Singh: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह आज 60वां जन्मदिन मनाएंगी. अपनी उम्र से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी करने से पहले इनका नाम अभिनेता सनी देओल और पू्र्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से भी जुड़ चुका है. सैफ से शादी करने के लिए अमृता सिंह ने धर्म परिवर्तन कर लिया था.
नई दिल्ली: अस्सी और नब्बे के दशक में अपनी फिल्मों से लोगों के दिल पर राज करने वाली अमृता सिंह आज 60वां जन्मदिन मनाएंगी. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को एक सिख परिवार में हुआ था. फिल्मी पर्दे पर मन मोह लेने वाली अमृता सिंह भारतीय लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं. अपनी उम्र से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी करने से पहले इनका नाम अभिनेता सनी देओल और पू्र्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से भी जुड़ चुका है. वहीं सैफ से शादी करने के लिए अमृता सिंह ने धर्म परिवर्तन कर लिया था.
मर्द, बेताब जैसी की बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से किया था. बेताब ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया था जिसके बाद अमृता सिंह रातों रात स्टार बन गईं थीं. साल 1991 में अपनी उम्र से 12 साल छोटे सैफ अली खान का हाथ थामकर इन्होंने लोगों को चौंका कर रख दिया था. उस समय सैफ फिल्म जगत में अपने करियर की पहली सीड़ी चढ़ने की कोशिशों में लगे हुए थे. सैफ से शादी करने के लिए अमृता सिंह ने धर्म परिवर्तन कर लिया था.
लंबे चले प्यार के बावजूद भी दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और आखिरकार शादी के 13 साल बीतने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया. सैफ और अमृता के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. सैफ अली खान से शादी करने से पहले अृमता सिंह का नाम बॉलीवुड के स्टार सनी देओल से भी जोड़ा जा चुका है. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से इनके अफेयर के चर्चे छाए रहे थे. सैफ से शादी के बाद करियर से ब्रेक लेने वाली अमृता सिंह ने 2002 में फिल्म 23 मार्च 1931-शहीद फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. हाल ही में वे चेतन भगत के नॉवल पर आधारित फिल्म 2 स्टेट्स में नजर आई थीं.
बेटी सारा के साथ अमृता सिंह
खूबसूरत अमृता सिंह फोटो
पूर्व पति सैफ अली खान के साथ अमृता सिंह
फिल्म 2 स्टेट्स के एक सीन के दौरान अर्जुन कपूर और अमृता सिंह
पुरानी फिल्म के सीन में जुही और जैकी श्रोफ के साथ अमृता सिंह
केदारनाथ से बॉलीवु़ड में डेब्यू करने जा रहीं सैफ की बेटी सारा की 10 खूबसूरत तस्वीरें
https://www.youtube.com/watch?v=l5LQmODJ4wQ