बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है जिसके साथ सनी लियोनी ने मजाकिया तौर पर लिखा है कि वे काम के समय भी लेटी हुई हैं. हमेशा की तरह इस फोटो में सनी लियोनी बेहद हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली हस्तियों में से एक है. सनी लियोनी के हॉट फिगर के साथ उनके खूबसूरत चेहरे का चार्म भी कुछ इस कदर है कि फैंस सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए सर्च करते रहते हैं. दरअसल सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. सनी लियोनी ने फोटो शेयर करते हुए मजाकिया तौर पर लिखा है कि वे काम के समय भी लेटी हुई हैं.
दरअसल खूबसूरत सनी लियोनी इस फोटो में एक बाथ टब में नहाती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह फोटो में सनी लियोनी बेहद हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने मजाकिया तौर पर लिखा है ‘लाइंग अराउंड एट वर्क’. सनी के हॉट और सेक्सी तस्वीरें हमेशा उनके फैंस काफी पसंद करते है. वे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के लिए अपनी फोटो डालती रहती है.
Lying around at work! Lol 😜#SunnyLeone @DiscoveryJEET #ManVsWildWithSunnyLeone pic.twitter.com/i2hbdsS4Xy
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 8, 2018
बताते चलें कि सनी लियोनी की पहली साउथ इंडियन फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग शूरू हो चुकी है. सनी इस फिल्म में अलग अवतार में नजर आएंगी. फिल्म में सनी लियोनी एक वॉरियर बनी हैं और इसके लिए उन्होंने खूब ट्रेनिंग भी ली है. वीरमादेवी का पहला पोस्टर भी सनी लियोनी ने रिलीज किया था जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. खबर है कि इस तरह की फिल्म में काम करके सनी लियोनी फिल्मी जगत में अपनी इमेज को बदलना चाहती हैं.
सनी लियोनी ने शुरू की अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग, जानिए कैसा होगा उनका किरदार