Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: शादी में जूते चुराए जाने से गुस्साए दूल्हे और उसके दोस्तों ने की युवक की हत्या

यूपी: शादी में जूते चुराए जाने से गुस्साए दूल्हे और उसके दोस्तों ने की युवक की हत्या

यूपी के बदायूं में एक शादी में दूल्हे के जूते गायब हो जाने पर हंगामा मच गया. हंगामे के बीच मालूम हुआ कि लड़की पक्ष के रामसरन ने ये जूते चुराए हैं. इतना जानते ही दूल्हे और उसके दोस्तों ने उसे डंडों से पीटना शुरु कर दिया और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

Advertisement
शादी
  • February 8, 2018 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. शादियों में दूल्हे के जूते चुराने को शगुन माना जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं की एक शादी में जूते चुराने पर जो हुआ वो भयानक था. दरअसल जूता चोरी के आरोप में दूल्हे और उसके साथियों ने अपने ही ससुराल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बदायूं के बिलसी के रहने वाले सुरेंद्र की शादी पास के गांव में तय हुई और वह शादी के दिन बारात लेकर अपने ससुराल पहुंचा. वहां बारात का खूब जोरशोर से स्वागत किया गया. शादी की रस्मों के बीच दुल्हे सुरेंद्र के जूते गायब हो गए. इसकी खबर लगते ही हंगामा शुरु हो गया. दुल्हे के साथ उसके दोस्त भी इतनी सी बात पर बवाल करने लगे. तभी कहीं से खबर लगी कि लड़की की ओर के रिश्तेदार रामसरन ने जूते चुराए हैं. इतने पर दूल्हे और उसके दोस्तों ने रामसरन को को पीटना शुरु कर दिया. लात जूतों और डंडों से उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अधमरा हो गया. इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई. रामसरन के घरवालों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं जब छोटी सी बात पर लोगों के समूह ने किसी एक की हत्या कर दी हो. आवेश में आकर अक्सर लोगों को अपनों का हत्याएं करते भी देखा जाता रहा है. कुछ समय पहले भी एक अनोखे मामले में एक व्यक्ति ने गोलगप्पे बेचने वाले की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने गोलगप्पे का पानी देने से मना कर दिया.

दबंग टूर पर नेपाल चले सलमान खान, कहा स्वैग से स्वागत करने की कर लो तैयारी

शादी के बाद पहली बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

 

Tags

Advertisement