Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से परेशान साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, अगले तीन वनडे के लिए एबी डिविलियर्स की वापसी

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से परेशान साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, अगले तीन वनडे के लिए एबी डिविलियर्स की वापसी

एबी डिविलियर्स जिन शुरुआती वनडे मैचों में नहीं खेले थे, उनमें साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अगर एबी डिविलियर्स फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो इससे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को बल मिलेगा. क्योंकि मेजबान टीम के पास कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को कोई जवाब नहीं है.

Advertisement
  • February 8, 2018 11:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वांडरर्स. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह हार रही मेजबान साउथ अफ्रीका टीम को एक बड़ी राहत वाली खबर मिली है. अगले तीन वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है और दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की टीम में वापसी हो गई है. हालांकि उनका शनिवार (10 फरवरी) को वांडरर्स में होने वाले चौथे वनडे मैच में खेलना अभी तय नहीं है. उनके खेलने पर फैसला शुक्रवार के अभ्यास के बाद लिया जाएगा. मौजूदा टीम में यही एक बदलाव किया गया है.

एबी डिविलियर्स दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर हो गए थे. ये चोट उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लगी थी. एबी डिविलियर्स जिन शुरुआती वनडे मैचों में नहीं खेले थे, उनमें साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अगर एबी डिविलियर्स फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो इससे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को बल मिलेगा. क्योंकि मेजबान टीम के पास कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को कोई जवाब नहीं हे. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी इस सीरीज में अब तक 21 विकेट ले चुकी है. साउथ अफ्रीका की टीम छह मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे है.

टीम इस प्रकार है : ऐडन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासन.

अरे वाह, आखिरकार पता चल ही गया अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को क्या मिलेगा वेलेंटाइन्स डे गिफ्ट

Video: महेंद्र सिंह धोनी ने जब साथी खिलाड़ी से मैच के दौरान कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा

Tags

Advertisement