मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी चार दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी जिन्हें NIA ने ISIS के कथित मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं करती.
Even if I dont give legal help, Court will give them legal help. What is wrong in it?: Asaduddin Owaisi on Hyderabad terror suspects
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
It is for the NIA to prove charges against them and convict them: Asaduddin Owaisi on Hyderabad terror suspects pic.twitter.com/AYLncwvSz3
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016