नई दिल्ली. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ करीब 10 घंटों तक जवाबी कार्रवाई की गई. करीब 100 कमांडो रेस्टोरेंट में घुसे थे. आतंकियों ने 40 लोगों को बंधक बनाया था, जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 13 बंधकों को छुड़ा लिया है. इसके अलावा 6 आतंकियों के मारे जाने और एक आतंकी के गिरफ्तार होने की भी खबर है.
उत्तराखंड में भारी बारिश और उससे आई भीषण बाढ़ की वजह से लोगों का पलायन शुरू हो गया है. अलकनंदा, मंदाकिनी जैसी नदियों के किनारे बसे गांवों और रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोग जरूरत के सामान के साथ सुरक्षित ठिकानों की तरफ जा रहे हैं.
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर खबर 50