Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राफेल डील: राहुल गांधी के आरोपों पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा-नहीं बता सकते हथियारों की कीमत

राफेल डील: राहुल गांधी के आरोपों पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा-नहीं बता सकते हथियारों की कीमत

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
  • February 8, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया. अरुण जेटली ने कहा कि देश की सिक्युरिटी के हित में हथियारों की कीमतें नहीं बताई जा सकतीं. उन्होंने कहा कि जब प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री थे, तब भी उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए रक्षा सौदे की कीमत नहीं बताई थी. जेटली ने कहा कि आप अपने पार्टी अध्यक्ष (कांग्रेस) से कहिए कि वह प्रणब मुखर्जी से पूछें.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर 4 साल से कोई आरोप नहीं लगे तो आप बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अरुण जेटली ने कहा, कोई वजह नहीं है कि मेरे जवाब के दौरान बाधा पैदा की जाए, मैंने सिर्फ उनकी सरकार और पार्टी का स्टैंड क्या है, यह बताया है.जेटली ने यह भी कहा कि जो मुश्किलें हमें विरासत में मिली थीं और जो अब है, वह पूरी तरह अलग है. उस वक्त किसी ने नहीं कहा था कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. यह अब हुआ है, आंकड़े गवाही दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संरचनात्मक सुधार शुरुआत में मुश्किलें पैदा कर सकते हैं, लेकिन इनके दूरगामी परिणाम फायदेमंद होंगे. जेटली ने कहा कि मैं सिंगापुर गया. वहां मर्सिडीज और खाने पर 7 प्रतिशत टैक्स लगता है. क्या एेसा भारत जैसे देश में हो सकता है, जहां काफी बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है. कैसे एक लग्जरी और रोजमर्रा की चीज पर एक टैक्स लागू हो सकता है.

Tags

Advertisement