ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. अब तक 5 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं.
भूस्खलन की वजह से पांच घर गिर गए थे, जिसके मलबे में दब कर 10 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
जिले के एक अधिकारी ने कहा है कि दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लगता है यह भूस्खल हुआ है. भूस्खलन में मारे गए लोग एक छोटी पहाड़ी के नीचे निवास करते थे, जो ढह गई और उसमें 10 लोग दफन हो गए.
राज्यपाल जे.पी. राजखोवा प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. इससे पहले भी अरुणाचल में कई बार भूस्खलन आ चुके हैं.