Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जमीन फर्जीवाड़े में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मामला दर्ज, तेजस्वी यादव बोले- क्या अब गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश कुमार

जमीन फर्जीवाड़े में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मामला दर्ज, तेजस्वी यादव बोले- क्या अब गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश कुमार

केंद्रीय मंत्री गिरीराज समेत कई लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज हुई है. जिस पर तेजस्वी यादव ने उन पर जोरदार हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है साथ ही उन्होंने इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
FIR on Giriraj Singh
  • February 8, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह जमीन सौदे में फर्जीवाड़े का केस दर्ज हुआ है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पटना के दानापुर में स्थित दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा किया है. गिरिराज सिंह पर केस दर्ज होने के बाद बिहार में विपक्ष के तेवर भी तेज हो गए हैं. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह को फौरन इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने उस मामले में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी क्या अब आप गठबंधन तोड़ेंगे.

दरअसल पटना में जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए रामनारायण प्रसाद नाम के शख्स ने पटना व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था. रामनारायण दानापुर के आसोपुर गांव के रहने वाले हैं. मंत्री गिरिराज समेत 32 लोगों पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहतत मामला भी दर्ज किया गया है.

मामला दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी,आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3एकड़ गरीबों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है. क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे? क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू?
अब कहाँ पानी भर रही है आपकी नैतिकता? है कोई जवाब?

यह भी पढ़ें- पद्मावत पर बोले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह-हिम्मत है तो पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर उनका चरित्र दिखाएं

चारा घोटाला सजा: पशुपालन घोटाला के तीसरे मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की जेल

 

 

Tags

Advertisement