नई दिल्ली. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कबाली’ 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ का बिजनेस बना लिया है. ऐसे में रजनीकांत की लोकप्रियता को देखते हुए पुड्डुचेरी सरकार ने एक बहुत ही मजेदार स्कीम निकाली है.
इस स्कीम के अंतर्गत ‘घर में टॉयलेट’ बनवाइए और ‘कबाली’ की टिकट फ्री में पाइए. यह खास स्कीम सेल्लीघट पंचायत के अंतर्गत आनेवाले गांवो के लिए हैं. सेल्लीघाट गांव में कुल 772 घर हैं, इसके अनुपात टॉयलेट सिर्फ 447 हैं. जिले की रूरल डेवलपमेंट एजेंसी का कहना है कि गांव में स्वच्छता को बढ़वा देने के लिए सरकार ने इस तरह की स्कीम बनाई है.
वहीं दूसरी ओर फिल्म की ऑफिसीयल पार्टनर मलेशियन कैरियर एयर ऐशिया ने रजनीकांत फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आई है. यह बेंगलुरु में रहनेवाले रजनीकांत के फैंस को चेन्नई ले जाकर फर्स्ट डे,फर्स्ट शो दिखाएगी.