अनाथालय ट्रस्ट के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ टका के विदेशी दान के गबन करने के आरोप में ढाका की अदालत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा दिया जो दोषी करार देते हुए उन्हें पांच का साल कैद की सजा सुनाई है. बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी ने इसे जिया के खिलाफ सत्ताधारी पार्टी का अवामी लीग का षड़यंत्र बताया था.
ढाकाः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालीदा जिया को ढाका कोर्ट ने जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ टका के विदेशी दान का गबन करने का दोषी मानते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है. देश में तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया के करीब एक हजार समर्थकों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि पूर्व पीएम की सजा के ऐलान से पहले ढाका की सड़कों पर रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ताधारी अवामी लीग ने कहा था कि फैसवे को लेकर कोई भी अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो उनके कार्यकर्ता ‘पुलिस की सहायता’ करने के लिए तैयार रहेंगे.
A Dhaka court has sentenced opposition leader Khaleda Zia to five years in jail after convicting her of embezzling money meant for an orphanage: Bangladesh Media pic.twitter.com/NK8JAzQSzi
— ANI (@ANI) February 8, 2018
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने जिया के खिलाफ आरोपों को लेकर कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय चुनाव से दूर रखने के लिए यह उनके खिलाफ यह षड़यंत्र रचा गया है. बीएनपी ने यह भी कहा था कि अगर खालिदा जिया को दोषी ठहराया गया तो वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. जिसे देखते हुए सरकार ने ढाका की सड़कों पर रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश: तीन महीने बाद खालिदा को मिली जमानत
बेनजीर भुट्टो ने शिमला दौरे के लिए उधार लिए थे कपड़े, देखी थी पाकीजा फिल्म