कोटा. राजस्थान के कोटा में एक ऊंट को बचाने के लिए करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. नगर निगम ने जेसीबी मशीन की मदद से एक ऊंट का रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. सड़क पर गाड़ी की टक्कर लगने से ऊंट की दो टांगें टूट गई थी. जिसकी वजह से वह चलने में असमर्थ था.
जेसीबी मशीन की मदद से ऊंट को उठाकर बड़े ट्रक में डाला गया, फिर उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. ऊंट को उठाने से पहले उसकी आंखों में काली पट्टी बांध दी गई थी, ताकी वह भीड़ को देखकर ना भड़के.
बता दें कि एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन की वजह से सड़क पर भीड़ जमा हो गई थी, जिससे ट्रेफिक भी जाम हो गया था.