Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Padman Celeb Movie Review: अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

Padman Celeb Movie Review: अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

Padman Celeb Movie Review: 9 फरवरी को रिलीज हो रही अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन दर्शकों का दिल कितना जीत पाती है ये तो कल ही पता लगेगा लेकिन ट्रेलर से ही अक्षय कुमार ने दिल जीत लिया है. खासकर भारत की महिलाओं का. अपनी फिल्म के जरिए अक्षय महिलाओं और पुरूषों को बताना चाहते है जिस पीरियड्स के बारें में वो बात करने से बचते हैं वो कोई टैबू नहीं है बल्कि नैचुरल है. इसके बारे में खुलकर बात की जा सकती है.

Advertisement
Padman Celeb Movie Review
  • February 8, 2018 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सुपरस्टार अक्षय कुमार की  फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले अक्षय ने अपने परिवार,दोस्तों और बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी,जिसके बाद सभी सेलेब्स ने अक्षय की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट्स की बौछार लगा दी. यामी गौतम,स्वरा भास्कर, प्राची देसाई और होमी अदजानिया ने पैडमैन की तारीफ के पुल बांधे. 

भारत जैसे देश में जहां माहवारी का नाम भी लोग दबी जुबान में लेते हैं, वहां एक सुपरस्टार को फिल्म में पैड का इस्तेमाल करते देखना बड़ी बात है. पैडमैन के ट्रेलर को ही बॉलीवुड स्टार्स से वाहवाही मिल चुकी है. ऐसे  में ये कहना गलत नहीं होगा कि कल फिल्म के रिलीज होने के बाद  फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है. हालांकि,  रिलीज से पहले ही कई देशों में माहवारी से जुड़े सभी प्रकार के भ्रम अब दूर हो रहे हैं और जागरूकता फैल रही है. यह सब कमाल अक्षय कुमार के एक फैसले का ही हैं. उन्होंने महिलाओं से जुड़ी माहवारी या पीरियड्स को बड़े पर्दे पर लाने का सोचा.

 माहवारी कोई बीमारी नहीं बल्कि यह स्वास्थ्य प्रक्रिया है. राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार की कैमिस्ट्री काफी तगड़ी है. फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था. मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन बनाई जो  सैनेटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में मुहैया करती थी. उनको इस आविष्कार के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया था. ट्विंकल खन्ना इस फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद का आखिरी भाग इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है.

https://twitter.com/homiadajania/status/960586710756331522

मध्यप्रदेश: पैडमैन के बाद अब सामने आईंपैड जीजी आदिवासी महिलाओं के लिए करती हैं सैनेटरी पैड का उत्पादन

अक्षय कुमार की पैडमैनके साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर

https://www.youtube.com/watch?v=EZ2TKHAMWQU

Tags

Advertisement