Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 के ‘जय-वीरू’ विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी यहां कर रहे हैं मस्ती, देखें फोटो

बिग बॉस 11 के ‘जय-वीरू’ विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी यहां कर रहे हैं मस्ती, देखें फोटो

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी की हाल में ही मुलाकात हुई. इस मुलाकात की हितेन तेजवानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की. दोनों ही बिग बॉस हाउस में बिताए पलों को याद करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर हितेन तेजवानी और बिग बॉस हाउस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Hiten Tejwani and Vikas Gupta
  • February 8, 2018 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 का समापन हो गया है. बिग बॉस हाउस से निकल कर सभी कंटेस्टेंस्ट पार्टी करने में बिजी हैं. बिग बॉस 11 में जय वीरू की जोड़ी नाम से मशहूर विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी ने हाल में ही मुलाकात की. दोनों ही कंटेस्टेंटों ने इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही दोनों ने बिग बॉस में बिताए लम्हों को याद किया.

बिग बॉस में मास्टर माइंड नाम से मशहूर हुए विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी की हाल ही में मुलाकात हुई. फोटो में दोनों गले मिलते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. फोटो में विकास सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. बता दें बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता 8 फरवरी को सबसे बड़े शो TED टॉक्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसके अलावा विकास गुप्ता एकता कपूर के बैनर तले बनने जा रही एक वेब सीरीज को डायरेक्ट करने वाले हैं. इस वेब सीरिज में प्रियांक शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में आने से पहले से ही काफी फेमस थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर विजुअल आर्टिस्ट शुरू की थी. विकास एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं से चर्चा में आए. बता दें विकास गुप्ता द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाउस चलाते हैं.

https://www.instagram.com/p/Be2h4bUBXlC/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Be4ihmpDIYh/?utm_source=ig_embed

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने इस रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया रोज डे

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा स्विटजरलैंड में तेजस्वी प्रकाश के साथ कर रहे हैं रोमांस

https://www.youtube.com/watch?v=v83LGaq7NXM&t=657s

Tags

Advertisement