योग गुरू और पतंजलि योगपीठ की स्थापना करने वाले बाबा रामदेव ने इंडिया न्यूज पर बात करते हुए अपने जीवन के कई अनसुने राज खोले. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब वे गर्भ में थे तो उनकी मां के पेट पर लात मारकर उन्हें मारने की कोशिश की गई थी. स्कूल के दिनों वे बासी रोटी लेकर पढ़ने जाते थे. वहीं निजी जिंदगी को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि उनका कभी किसी से अफेयर नहीं रहा. बता दें कि जल्द ही डिस्कवरी जीत टीवी चैनल पर बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित टीवी सीरियल 'संघर्ष कथा' शुरू होने वाली है.
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने इंडिया न्यूज पर बात करते हुए अपने जीवन की कई अनसुने राज खोले. बाबा रामदेव ने बताया कि उनका जीवन बेहद आर्थिक तंगी के बीच गुजरा था. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब वे गर्भ में थे तो उनकी मां के पेट पर लात मारकर उन्हें पेट में ही मारने की कोशिश की गई थी. बाबा रामदेव ने बताया कि बचपन से ही वे सन्यासी बनना चाहते थे. जीवन के संघर्षों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मां ने बहुत मेहनत कर उनका पालन-पोषण किया. वहीं बाबा रामदेव ने बताया कि बचपन में उन्होंने करीब 10-15 बार अपनी मां को पिटते हुए देखा था जो उनके जीवन के बेहद कष्टदायक पल थें.
बाबा रामदेव ने बताया कि स्कूल के दिनों वे बासी रोटी लेकर पढ़ने जाते थे. इसके साथ ही बाबा ने बताया कि बचपन के दौरान उनकी मां खेतों में काम करती थीं. बाबा रामदेव ने जीवन में हर जगह संघर्ष का सामना किया. बचपन में ही वे पैरालाइज का शिकार हो गए थे. किसी समय पर बाबा रामदेव को लोग काना कहकर चिढ़ाते थे. उनके रिश्तेदारों ने ही उनका खून करने की कोशिश कर चुके हैं. बाबा ने बताया कि 7 बार उनका मौत से सामना हुआ है. बाबा रामदेव ने कहा कि संघर्ष के समय जीवन में डटकर खड़े रहना चाहिए. एक दिन आपके विरोधी आपके मित्र बन जाते हैं. बाबा ने बताया कि जाति से ब्रहाम्ण न होने की वजह से भी उन्हें वेदों का पूरा ज्ञान है. महज 15 साल की उम्र में ही वे आश्रम पहुंच गए थे.
वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी जात, मजहब, मठ-मंदिरों पाखंड को उपर बढ़ने की सीढ़ी नहीं बनाया. बाबा ने कहा कि वे कभी गंगा स्नान के लिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने जीवन में कभी कोई पाप नहीं किया. बाबा रामदेव ने कहा कि योग शुरू किया तो उनकी कोई प्रेणना नहीं थी. उन्होंने कहा कि जीवन आज भी उनका संघर्ष जारी है. वहीं निजी जिंदगी को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि उनका कभी किसी से अफेयर नहीं रहा. बचपन से उनका सपना एक सन्यासी बनना था. बाबा ने बाताया कि वे अपने रिसर्च सेंटर को दुनियाभर में प्रसिद्ध कराना चाहते हैं. बाबा ने बताया कि लाखों लोगों को रोजगार दे चुके हैं. इसके साथ ही बाबा ने कहा कि साल 2025 तक वे 1 लाख करोड़ का साम्राज्य खड़ा करेंगे. बता दें कि डिस्कवरी जीत टीवी चैनल पर रामदेव के जीवन पर आधारित टीवी सीरियल ‘संघर्ष कथा’ जल्द ही शुरू होने वाली है जिसमें स्वामी रामदेव की बचपन से लेकर योग गुरु बनने तक की कहानी है.
बाबा रामदेव के पतंजलि से टकराने को तैयार श्री श्री रविशंकर की श्री श्री तत्व कंपनी
ये मशहूर बालीवुड एक्टर बनाएगा बाबा रामदेव की जिंदगी पर शो