नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद थोड़ी कमी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने महंगाई की मार झेल रही जनता को थोड़ी राहत देने का ऐलान किया है. पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. नई कीमतें गुरुवार रात से लागू हो गई हैं.
राजधानी दिल्ली में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल का दाम 64.76 रपये प्रति लीटर हो गया है. पहले यह 65.65 रूपये लीटर था. वहीं डीजल का दाम 55.19 रूपये प्रति लीटर से घटकर 54.70 रपये लीटर हो गया है.
बता दें कि एक मई से चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रूपये प्रति लीटर और डीजल के 7.72 रूपये प्रति लीटर बढ़े हैं.