. धोनी वनडे में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में केवल श्रीलंका के कुमार संगाकारा (482), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) के बाद चौथे नंबर पर हैं
केपटाउन. भारत के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से जलवा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला हो लेकिन विकेट के पीछे से वह लगातार कमाल कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने मार्कराम को स्टम्प आउट कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में 400 शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी वनडे में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में केवल श्रीलंका के कुमार संगाकारा (482), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) के बाद चौथे नंबर पर हैं
आपको बता दें कि धोनी के नाम कप्तानी और बल्लेबाजी में तो कई रिकॉर्ड है ही लेकिन विकेटकीपिंग में भी उनका कोई साहनी नहीं है. धोनी भारत के सबसे सफल विकेटकीपर है. वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले धोनी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है. वहीं इस सीरीज में वह बल्ले से भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वनडे में 10 हजार रन बनाने से वह अब केवल 84 रन दूर है. फैंस को उम्मीद है वह ये आंकड़ा इसी सीरीज में छु लेंगे
टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल
https://youtu.be/Vz-vG_ad6mE
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno