नई दिल्ली. दिल्ली के मयूर विहार में 9वीं क्लॉस के रजत की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने पान की दुकान में आग ला दी है. जानकारी के अनुसार इन पान वालों को भी रजत की हत्या से जुड़ा माना जा रहा है इसी के चलते लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पान की दुकानों को आग के हवाले कर दिया है.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के मामले की FIR दर्ज की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दो नाबालिग पान वाले लड़कों को पूछताछ के लिए बुलाया है. पहले कहा गया था कि रजत की मौत खेलते-खेलते गिरने की वजह से हुई है लेकिन अब पुलिस ने FIR दर्ज की है. बता दें कि रजत सालवान स्कूल में 9वीं क्लास का छात्र था और बताया जा रहा है कि रजत को एक झगड़े के बाद कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.
दिल दहलाने वाली इस घटना के दौरान रजत के दोस्त भी उसके साथ थे लेकिन दोस्तों ने क्या देखा, रजत के साथ असल में क्या हुआ यह अभी तक साफ नहीं हुआ. पुलिस रजत की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.