नई दिल्ली. पाकिस्तान के पंजाब बॉर्डर के पास आतंकियों ने चार नए टेरर कैंप बनाए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी कैंप बनाकर पठानकोट की तरह भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है. सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पाकिस्तानी रेंजर्स और पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई इन आतंकियों की मदद कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईएसआईए भारत में पठानकोट जैसे बड़े हमले करवा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए पठानकोट एयरबेस और भारत-पाक बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. आईएसआई आतंकियों को इसलिए हथियार मुहैया करवा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर के हर संवेदनशील जगह को हाईअलर्ट पर रखा गया है. भारत की खुफिया एजेंसी को पुख्ता जानकारी मिली है कि पाक के पंजाब बॉर्डर के पास आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए चार नए टेरर कैंप खोले गए हैं ताकि मौका मिलते ही उन्हें भारतीय सीमा में घुसा दिया जाए.