नई दिल्ली. हैदराबाद में आईएसआईएस के 11 संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा हादसा टल गया है. गिरफ्तारी आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो रमजान के दौरान दंगे कराना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए गिरफ्तार आतंकी शहर के एक मंदिर में बीफ फेंकने की साजिश रच रहे थे.
जांच एजेंसी का कहना है कि आईएस रमजान के पाक महीने में दंगा भड़काने की साजिश रच रहा था. आतंकियों की चारमीनार के पास एक मंदिर में गोमांस रखने की भी योजना थी. खुलासे के मुताबिक ये काम अभी चल रहे रमजान के दौरान ही किया जाना था. लेकिन वक्त रहते एनआईए ने इस साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया.
बता दें कि बुधवार सुबह एनआईए और लोकल पुलिस की स्पेशल टीम ने हैदराबाद में 10 ठिकानों पर छापेमारी की और आईएस के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इस दौरान आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 अन्य को हिरासत में रखकर पूछताछ भी की जा रही है.