अयोध्या में राम मंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 8 जनवरी को सुनवाई की जाएगी. इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी को वक्त देते हुए कहा था कि सभी पक्ष तैयार होकर आएं.
लखनऊ. अयोध्या में राम जन्म भूमि से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी पक्षों की तरफ से जरूरी काग़जी करवाई पूरी हो चुकी है. इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 8 जनवरी को सुनवाई होगी. ये सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. सभी पक्षों के AOR की रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के समक्ष दो बार बैठक हुई. पहली बैठक 22 जनवरी को जबकि दूसरी बैठक 1 फरवरी को हुई. बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी को वक्त देते हुए कहा था कि सभी पक्ष तैयार होकर आएं. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों के AOR को कहा था कि रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के साथ बैठक कर जरूरी काग़जी करवाई को पूरा करें. सभी प्रक्रियाएं अब पूरी हो चुकी हैं ऐसे में अब सुनवाई टालने की कोई तकनीकी वजह नहीं है.
पिछली सुनवाई में 5 दिसंबर को मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने बार-बार सुनवाई टालने की मांग की. उस समय कहा गया था कि मामले से जुड़े 19950 पन्नों के दस्तावेज को अब तक रिकॉर्ड पर नहीं लिया गया है. जबकि बाद में मुस्लिम पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई को जुलाई 2019 के बाद करने की मांग रख दी थी. उनका तर्क था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मौजूदा सरकार के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा है. ऐसे में अगर कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में फैसला सुना दिया तो इससे केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचेगा. इसलिए ये सुनवाई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद हो तो सही होगा.
अयोध्याः रामजन्मभूमि के गर्भगृह में जमीन से निकला धुआं, अधिकारियों में मचा हड़कंप