नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 की आज डिलीवरी होने वाली थी, लेकिन इसके राह में एक और नया रोड़ा आ गया है. कंपनी डिलीवरी के लिए अब लकी ड्रा का सहारा लेगी.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कंपनी गुरुवार से फोन की डिलीवरी देने वाली थी, लेकिन फोन की संख्या कम और ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कंपनी ने डिलीवरी के लिए लकी ड्रा कराने का फैसला लिया है.
फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के पास फोन के 7 करोड़ आर्डर मिले हैं, जिसमें यूपी से 2.8 करोड़ और बिहार से 2 करोड़ हैं, लेकिन अभी सिर्फ 2 लाख हैंडसेट्स ही तैयार हैं. इसलिए कंपनी ने फैसला किया है कि डिलिवरी के लिए लकी ड्रा कराया जाएगा. पहले ड्रा में 2500 ग्राहकों में से सिर्फ एक को फोन की डिलिवरी की जाएगी.
कंपनी के सीईओ मोहित गोयल के मुताबिक वे हर राज्य में 10,000 फोन देना चाहते हैं, इसलिए लकी ड्रा कराया जाएगा. क्योंकि कई लोगों ने एक से ज्यादों फोन की बुकिंग की है. फ्रीडम 251 3G सपोर्टेबल है और इसमें 1.3GHz क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी कोर्ड को सपोर्ट करने की सुविधा है.