Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में भारतीय मूल के सिख के गैस स्टोर में तोड़फोड़, हमलावर ने लिखा- यहां से चले जाओ

अमेरिका में भारतीय मूल के सिख के गैस स्टोर में तोड़फोड़, हमलावर ने लिखा- यहां से चले जाओ

अमेरिका में नस्लीय हमलों के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. ग्रीनअप काउंटी में एक भारतीय मूल के सिख के गैस स्टोर पर हमला कर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है. हमलावर ने गैस स्टोर की दीवार पर स्प्रे कर इसे छोड़ने की धमकी दी है. केंटकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. गैस स्टोर के मालिक गैरी सिंह हमले के बाद काफी डरे हुए हैं.

Advertisement
Racist Attack Fuel Station US
  • February 7, 2018 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक भारतीय के गैस स्टोर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. मास्क पहने एक व्यक्ति ने सिख समुदाय के व्यक्ति के गैस स्टोर पर तोड़फोड़ कर डाली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे पर मास्क पहने व्यक्ति ने नस्लीय टिप्पणी की और अभद्र भाषा का व्यवहार किया. जिस पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई वह ग्रीनअप काउंटी में है. इस घटना को पिछले सप्ताह अंजाम दिया गया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने वहां स्प्रे से आपत्तिजनक शब्द लिखे और चिन्ह बताए. गैस स्टोर के मालिक का नाम गैरी सिंह है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से वह खौफजदा हैं. कैंटकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय न्यूज चैनल डब्ल्यूएसएजेड टीवी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मास्क पहने एक व्यक्ति रात करीब साढ़े 11 बजे पेट्रोल पंप की तरफ आता नजर आ रहा है.

स्थानीय डेली मेल के मुताबिक, वहां कई और अश्लील पत्र भी मिले हैं, जिनमें स्टोर ‘खाली करने’ की बात कही गई है. गैरी सिंह ने कहा कि मैं बहुत डरा हुआ हूं. गैरी सिंह ने कहा कि इस स्टेशन पर चार साल में ऐसी पहली घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मैं 1990 में अपने सपने पूरे करने अमेरिका आया था. लेकिन मेरे स्टोर पर जो हुआ वह किसी डरावने सपने से कम नहीं है. सिंह ने कहा कि मैं घृणित टिप्पणी और तोड़फोड़ करने वाले को माफ करने पर विचार  कर रहा हूं, लेकिन उम्मीद है कि वे ऐसा हमला दोबारा नहीं करेंगे. इसके अलवा केंटकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन आरोपियों के खिलाफ घृणा अपराध का मामला चलाने के लिए उसने काउंटी अभियोजन पक्ष से बातचीत करने का फैसला भी किया है.  

ट्रंप का विरोध करने पर भारतीय मूल के CEO से कहा गया, इंडिया लौट जाओ भारतीय सूअर

धोती पहनने की वजह से इस शख्स को मॉल में नहीं दी एंट्री, जब अंग्रेजी में दहाड़ा तो…

Tags

Advertisement