नई दिल्ली. हरियाणा के एक गांव की छात्रा की मुहिम रंग लाई है. छात्रा की अपील पर पीएमओ ने गांव का नाम बदलने का आदेश दिया है. इस गांव का गंदा है. छात्रा ने पीएमओ को चिठ्ठी लिखकर इस गांव का नाम अजीतनगर करने की अपील की थी.
पीएमओ के आदेश के बाद गांवगंदा का नाम बदलने संबंधी प्रशासनिक औपचारिकता को पूरा करने के लिए एसडीएम पूजा चावरियां ने पंचायती विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई.
बैठक में एसडीएम ने गांव गंदा के नाम बदलने संबंधी मुख्य सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में गांव की छात्रा द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार विमर्श किया गया. एसडीएम ने तहसीलदार पृथ्वी सिंह गोदारा एससीपीओ ओम प्रकाश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.
बता दें कि आठ जनवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में गांव का नाम बदलने की अपील की थी. अनुसार 4 मार्च 1989 को पंचायत के प्रस्ताव अनुसार गंदा का नाम अजीत नगर रखने की सिफारिश की गई थी. मगर राजस्व नं. लगने अन्य औपचारिकताओं की पूरा होने पर नया नाम नहीं रखा गया.