Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रोज डे पर ‘दिल जंगली’ के हीरो साकिब सलीम ने तापसी पन्नू को किया इस अंदाज में प्रपोज…

रोज डे पर ‘दिल जंगली’ के हीरो साकिब सलीम ने तापसी पन्नू को किया इस अंदाज में प्रपोज…

आगामी फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीज के लिए उत्साहित ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि वह असल जिंदगी में फिल्म के किरदार से बिल्कुल विपरीत हैं और वह रोमांटिक नहीं हैं. तापसी पन्नू ने बातचीत में कहा, 'मैं बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हूं, हालांकि फिल्म में मेरा किरदार बहुत रोमांटिक है.' 'पिंक' की ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पर्दे पर रोमांस करना बहुत मुश्किल लगता है.

Advertisement
दिल जंगली’
  • February 7, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दिल जंगली’ के प्रमोशन में व्यस्थ हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और साकिब सलीम की जोड़ी नजर आने वाली है. आलिया सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें आप तापसी पन्नू और साकिब सलीम की केमिस्ट्री और उनकी मस्ती साफ देखने को मिली थी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तापसी पन्नू को साकिब सलीम रोज डे के मौके पर रेड रोज देकर प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. रेड रोज मिलने पर तापसी पन्नू को कितनी खुशी हुई इसका अंदाजा आप तस्वीर को देख कर ही लगा सकते हैं. इस तस्वीर को तापसी पन्नू ने खुदअपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं.

https://www.instagram.com/p/Be4zbkLhWjY/?hl=en&taken-by=taapsee

‘दिल जंगली’ एक रोमांटिक फिल्म है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने कहा था कि ‘दिल जंगली’ में मेरा किरदार बहुत रोमांटिक है लेकिन रियल लाइफ में इससे उलट हूं. कैमरे के सामने मुझे इस तरह के सीन करने में बहुत शर्म आती है और साथ ही मैं बहुत असहज महसूस करती हूं. उस वक्त मेरा जो हाल होता है, वह तो सिर्फ मैं ही जानती हूं.

‘दिल जंगली’ के अभिनेता साकिब सलीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह और तापसी पन्नू साथ में पहले भी एक म्युज़िक वीडियो एल्बम में काम कर चुके हैं और उसी दौरान उनकी और तापसी पन्नू की केमिस्ट्री देखकर फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस फिल्म के लिए चुना है. बता दें कि उस म्युज़िक एल्बम को भी आलिया सेन ने ही डायरेक्ट किया था.

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का ये गाना गजब का है दिन देख आ जाएगी आमिर खान और जूही चावला की याद

तापसी पन्नू ने शेयर की ब्लैक ड्रेस में सेक्सी फोटो, यूजर्स ने किए इतने भद्दे कमेंट कि;

Tags

Advertisement