भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. इस बीच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को लगता है कि उनकी टीम सीरीज से बाहर नहीं हुई है. कैगिसो रबाड़ा ने कहा है कि कुछ दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन बहुत अधिक नहीं है.
केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. इस बीच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को लगता है कि उनकी टीम सीरीज से बाहर नहीं हुई है. कैगिसो रबाड़ा ने कहा है कि कुछ दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन बहुत अधिक नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार आप खराब खेलते हैं तो लगता है कि बहुत सारी परेशानियां हैं. नाकामी तो मिलेगी ही और बार-बार मिलेगी. यह जरूरी है कि हम सही मानसिकता के साथ ग्राउंड पर उतरे. क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है. हमें लय हासिल करनी होगी. अफ्रीकी टीम सीरीज से अभी बाहर नहीं हुई है.
उन्होंने कहा हम दोनों वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो स्वीकार्य नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम टीम मजबूत है. उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. मुझे पता है कि हम सभी मैच अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं लेकिन वे बहुत शानदार खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा कि हमने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन हम वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फॉर्म में नहीं है. हम कोशिश कर रहे हैं और जल्दी ही लय हासिल करेंगे.
कैगिसो रबाडा ने कहा कि एबी डिविलियर्स, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और डि कॉक का बाहर होना दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन इसकी वजह से दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिला है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दो वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की टीम इंडिया के कलाई के गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के सामने खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन हमारी टीम ने तीसरे वनडे मैच में उनसे निपटने के लिए खास तैयारी और रणनीति बनाई है.
शिखर धवन ने बताया वनडे में क्यों इतनी सफल है टीम इंडिया
https://youtu.be/Wwnm09F8zb8