Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर का बड़ा मजाक, पाकिस्तान में शतक नहीं लगा सकते विराट कोहली!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर का बड़ा मजाक, पाकिस्तान में शतक नहीं लगा सकते विराट कोहली!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा,'कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन हमारी टीम विराट के शतक बनाने का काम कठिन करने में जरूर सफल होगी. कोहली को सभी टीमों के खिलाफ शतक बनाते देखना एक अनुभव रहा है लेकिन हमारे लड़को के गेंदबाजी के सामने शतक बनाना कोहली के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement
  • February 7, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन हर देश में है. हर दिन क्रिकेट के नए रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली के सितारे इस समय अपनी बुलंदी पर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का कद दिन ब दिन और विराट होते जा रहा है. वह लगातार अपने खेल को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और बेहद कठिन मेहनत कर रहे है .इसी का नतीजा है कि वो दक्षिण अफ्रीका के घर में उन्हीं के मैदान पर दो शतक जड़ चुके है. दक्षिण अफ्रीका में इन दो शतकों के साथ विराट अब आईसीसी के सभी पूर्णकालिक टेस्ट-प्लेइंग देशों के खिलाफ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने साथ जोड़ा चुके है केवल पाकिस्तान को छोड़कर.

पूरी दुनिया विराट की काबिलियत देख चुकी है लेकिन शायद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर को विराट के टेलेंट पर शतक है तभी तो उन्होंने कहा है कि विराट के लिए पाकिस्तान में रन बनाना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान के कोच ने कोहली के पाकिस्तान में शतक बनाने की संभावनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि उनकी टीम(पाकिस्तान) विराट को शतक बनाने से रोकने के लिए कड़ा मेहनत करेगी. मिकी आर्थर ने आगे कहा,’कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन हमारी टीम विराट के शतक बनाने का काम कठिन करने में जरूर सफल होगी. कोहली को सभी टीमों के खिलाफ शतक बनाते देखना एक अनुभव रहा है लेकिन हमारे लड़को के गेंदबाजी के सामने शतक बनाना कोहली के लिए आसान नहीं होगा. मिकी ने कहा कि ‘उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान में एक दिन जरूर खेलेंगे’.

2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद, पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वे राजनैतिक संबंध भी हमेशा से रहे हैं. भारत ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। जिसमें उन्होंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले थे। भारत वो सीरीज हालांकि 0-1 से गंवा दिया था लेकिन, उन्होंने वनडे सीरीज में 4-1 जीत दर्ज की थी.

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

 

Tags

Advertisement