मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जो कर रही हैं मैं वह नहीं कर सकती. रिपोर्ट के मुताबिक लाइफस्टाइल फैशन मैगज़ीन VOGUE के इंटरव्यू के दौरान करीना से जब प्रियंका के हॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो करीना ने कुछ ये जवाब दिया.
करीना ने कहा कि मैं एक शादीशुदा वर्किंग वुमन हुं, मेरी बहुत सारी जिम्मेदारियां है, ऐसे में मै सबकुछ छोड़कर प्रियंका की तरह लॉस एंजेल्स जा कर नहीं रह सकती.
करीना ने कहा कि मेरी और प्रिंयका की लाइफस्टाइल बिल्कुल अलग है. इसमें चौंकने वाली बात नहीं है की प्रियंका कुछ खास कर रही है. मै प्रियंका नहीं बन सकती और प्रियंका करीना नहीं बन सकती हम दोनों की जिम्मेदारियां, लाइफ को देखने का तरीका अलग है. मेरे पति है, फैमिली है और कुछ दिनों में मै फैमिली स्टार्ट करने की सोच रही हुं, मैं सबकुछ छोड़कर ऐसे विदेश जाकर काम नहीं कर सकती. ऐसे भी मैं बहुत आलसी हुं, प्रियंका की तरह इतना दौड़-भाग नहीं कर सकती.