Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PadMan Challenge: पहलवान गीता फोगाट ने पति पवन कुमार सरोहा को दिया पैडमैन चैलेंज

PadMan Challenge: पहलवान गीता फोगाट ने पति पवन कुमार सरोहा को दिया पैडमैन चैलेंज

Padman Challenge: राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी पैडमैन चैलेंज को पूरा किया है. गीता ने कहा हां, ये मेरे हाथ में पैड है और इसमें कोई शर्म करने वाली बात नहीं. यह एक प्राकृतिक है. इसी के साथ गीता ने यह चैलेंज अपने पति पवन कुमार सरोहा को दिया है. इन दिनों बॉलीवुड में ही नही आम लोग भी अपने सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे है.

Advertisement
geeta phogat accept akshay kumar PadMan Challenge ?
  • February 7, 2018 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी पैडमैन चैलेंज को पूरा किया है. बॉलीवुड में चल रहा पैडेमैन चैलेंज इन दिनों ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि देश पूरे देश में काफी फैल रहा है. पहलवान गीता फोगाट ने हाथ में पैड लेकर कहा की हां, ये मेरे हाथ में पैड है और इसमें कोई शर्म करने वाली बात नहीं. यह एक प्राकृतिक है. इसी के साथ गीता ने यह चैलेंज अपने पति पवन कुमार सरोहा को दिया है. इन दिनों बॉलीवुड में ही नही आम लोग भी अपने सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे है.

गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट के जीवन पर बनी आमिर खानफिल्म ‘दंगल’ में फोगाट बहनों की पूरी कहानी है. इस फिल्म की रिलीज के बाद घर घर में गीता फोगाट को जाना जाने लगा. इसके बाद गीता को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में प्रतिभागी के तौर पर देखा गया था. गीता ने अपनी पहलवानी का दम रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखया था.

गीता फोगाट अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है, वह किसी भी विशष पर खुलकर बात करती है, गीता अपने काम को लेकर बहुत ही मेहनती है. अपनी शादी के दौरान कुछ दिन पहलवानी न कर पाने के लिए गीता ने अपना दुख सोशल मीडिया पर साझा किया था गीता ने कहा था इन चुड़ियों के कारण में पहलवानी नही कर पा रही हूं.

https://www.instagram.com/p/Be3BAm0gp5Q/?hl=en&taken-by=geetaphogat

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में हो गई तकरार, अक्षय के इस चैलेंज को नहीं किया एक्सेप्ट

पैडमैन अक्षय कुमार ने कहा- उम्मीद करता हूं फिल्म देखने के बाद खुलकर हो सकेगी पीरियड्स पर बात

https://www.youtube.com/watch?v=t7d7hnGxcuA

Tags

Advertisement