Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में हो गई तकरार, अक्षय के इस चैलेंज को नहीं किया एक्सेप्ट

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में हो गई तकरार, अक्षय के इस चैलेंज को नहीं किया एक्सेप्ट

Padman Challenge: बॉलीवुड में पैडमैन चैलेंज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के सभी स्टार्स पैडमैन चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए इसे आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान ने अभी तक इस चैलेंज को पूरा नहीं किया है. पैडमैन चैलेंज को अक्षय कुमार ने पूरा करते हुए आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान को यह चैलेंज दिया था. आमिर खान ने इस चैलेंज को पूरा किया.

Advertisement
why amitabh bachchan and shahrukh khan did not accepts akshay kumar PadMan Challenge ?
  • February 7, 2018 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म का ‘पैडमैन चैलेंज’ तेजी से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के सभी स्टार्स जहां एक तरफ इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए इस चैलेंज को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने अभी तक इस चैलेंज को एक्सेप्ट नहीं किया है.

बता दें कि पैडमैन चैलेंज की शुरुआत मुरूगनानथम ने सबसे पहले फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना को पैड टैग करते हुए इस चैलेंज आगे बढ़ाने के लिए अपील की थी. इस चैलेंज को अक्षय ने पूरा करते  हुए आमिर खान को चैलेंज दिया. आमिर ने दोस्त के इस चैलेंज को पूरा करते हुए इसे  सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान को दिया.

आमिर खान ने इस चैलेंज को पूरा किया. आमिर खान ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर ना केवल लोगों को जागरूक किया है बल्कि उन्होंने अक्षय की फिल्म का प्रमोशन भी किया साथ ही सबको यह भी बता दिया की अक्षय और उनके बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान ने अभी तक इस चैलेंज को एक्सेप्ट नहीं किया हैं. इससे कहीं ना कहीं लोगों को ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार और शाहरुख के रिश्तों में दरार आ गई है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो खुद शाहरूख खान ही बता सकते हैं. फिलहाल सबको इसी बात का इंतजार है कि कब शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन इस चैलेंज को पूरा करेंगे. पैडमैन फिल्म 9 फरवरी को भारत समेत रूस में रिलीज हो रही है. पैडमैन पहली भारतीय फिल्म है जो रूस में रिलीज हो रही हैं.

https://twitter.com/aamir_khan/status/959370480418525184

ये भी पढ़े

पैडमैन अक्षय कुमार ने कहा- उम्मीद करता हूं फिल्म देखने के बाद खुलकर हो सकेगी पीरियड्स पर बात

ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने उड़ाया उनके किसिंग सीन का मजाक, बर्थडे पर कोलाज बना कर किया गिफ्ट

Tags

Advertisement