पणजी. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर काले धन के मुद्दे पर बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा पार्टी पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला साधते हुए कहा कि कुछ लोग मेनिफेस्टो को चुनावी जुमला समझते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए मेनिफेस्टो गीता है, कुरान है. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ बैठ कर आपके लिए मेनिफेस्टो बनाएंगे.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा के दौरे पर गए हैं. गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज हम गोवा के टूरिज्म सेक्टर के लिए चर्चा करने के लिए खड़े है. गोवा इंटरनेशनल स्तर पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. लोग यहां गोवा की खूबसूरती देखने आते हैं. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो सिर्फ सेक्स, ड्रग्स और गैंबलिंग के लिए आते हैं.
उन्होंने गोवा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो एक मिनट में सब बंद करवा सकती है. राजनीतिक संरक्षण पॉलिटिकल सरपरस्ती से सब चलता है. क्योंकि पैसा ऊपर तक पहुंचता है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब कोई इंटरनेशनल इवेंट नहीं होता था. लेकिन हमारी सरकार ने अब सबकुछ आसान और ऑनलाइन कर दिया है.