टैरो भविष्यफल, 7 फरवरी 2018 : टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों के भविष्यफल का पता चलता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में क्या परिवर्तन हो सकते हैं.
नई दिल्ली. टैरो कार्ड के रंगो और नंबर के द्वारा आने वाले भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. जानी मानी आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कि भविष्य में 12 राशियों के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं. इसके साथ भविष्य में इन राशि के लोगों को क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 7 फरवरी 2018 का आपका दिन.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज का दिन शुभ संयोग बना रहा है. यश , सम्मान , कीर्ति के शुभ योग बनेंगे. आपके कार्यों की एवं आपकी दूरदर्शिता की तारीफें होंगी. आप अपने करीबी लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं. समय रोमांटिक रहेगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : जीवन में प्रेम एवं सौहार्द्य बना रहेगा. शुभ स्तिथियाँ आपके लिए उभरती जाएंगी जीस वजह से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होते जाएंगे. आपको आपके जूनियर्स से काफी मदद भी मिल सकती है. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कोई भी नया इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर ही करें. आज धीमे धीमे प्रगति के आसार नज़र आ रहे हैं. प्रेम सम्बन्ध में कोई भी निर्णय स्तिथियों का सही आकलन कर के ही लें अन्यथा एंग्जायटी में जा सकते हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : परिवार में किसी सदस्य की वजह से दिन भर एंग्जायटी बनी रहेगी. लापरवाही की वजह से भी आपको आज कुछ न कुछ नुक्सान उठाना पड़ सकता है. आज यात्राओं की अवॉयड करें तो ही ठीक रहेगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : जीवन साथी के साथ मधुर सम्बन्ध रहेंगे. आपकी मेहनत एवं एकाग्रचित्तता आपको शुभ परिणाम दिलवाएंगी. भाई बहनो के साथ भी मधुर सम्बन्ध बने रहेंगे. संतान सम्बंधित कष्ट संभव है. हो सकता है किसी जूनियर को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहें.
कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : आपके जूनियर्स आपके कार्यों को पूर्ण करने में आपकी सहायता करेंगे. व्यय अधिक हो सकता है. आज आपको नेत्रों से सम्बंधित कष्ट संभव है. किसी बात को लेकर बेचैनी महसूस कर सकते हैं.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. जीवन में तरक्की आसानी से मिलेगी एवं आपके टार्गेट्स भी आसानी से पूर्ण होते जाएंगे. आप आज काफी जोश में रहेंगे एवं आपके द्वारा शुरू किया कोई नया कार्य आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : व्यर्थ की यात्राओं के योग बन सकते हैं जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. शोपिंग का मूड भी बन सकता है लेकिन ध्यान रहे की अपने बजट से ज़्यादा खर्च ना करें. आज आप माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : आज आपके लिए आय वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. अचानक से कहीं से धन वृद्धि के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रॉपर्टी से भी फायदा हो सकता है. यात्राओं को अवॉइड करें, कष्ट हो सकते हैं.
मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : जीवन के एक ऐसे पड़ाव में आकर आप खड़े होंगे जहाँ पर आप नयी शुरुआत एवं नए तौर तरीकों को अमल करने का मन बनाने लगेंगे. कहीं से कुछ आय वृद्धि की अचानक से सम्भावना बन सकती है.
कुंभ ( 22 जनवरी – फरवरी ) : दान पुण्य के कार्य आपके समस्त अवरोधों को आज हटते जाएंगे. व्यय अधिक रहेगा एवं अपने निवेशों की तरफ ध्यान देने की जरुरत है. भावनात्मक तौर पर हालांकि आपको कहीं से आज सपोर्ट मिल सकता है.
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च ): दिनभर शॉपिंग के मूड में रहेंगे , पर ध्यान रहे खर्चे अधिक हो सकते हैं. आज थोड़ा संयम एवं शान्ति से काम लें क्योंकि आपके परिवार में आज क्लेश होने की संभावनाएं अधिक बन रही है.
Sankashti Chaturthi 2018: संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं