सपा नेता अबु आजमी का कहना है कि चंदन को गोली मुसलमानों ने नहीं हिंदुओं ने मारी. अपने इस बयान के पीछे आजमी ने तमाम तर्क भी सामने रखे.
मुंबई. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने पिछले दिनों यूपी के कासगंज में हुई हिंसा के लिए सीधे तौर पर बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. अबु आजमी ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि कासगंज हिंसा में भाजपा का हाथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों ने मिलकर कासगंज का दंगा कराया है.
अबु आजमी ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने जानबूझकर मुस्लिम इलाक़े में जाकर 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा को निकलवाया. ताकि किसी भी प्रकार की वारदात होने पर पूरे देश में मुसलमान के ख़िलाफ़ माहौल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा देश का माहौल ख़राब किया जा रहा है. साथ ही संघ और बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करवाना चाहते हैं. इस दौरान आजमी ने कहा कि मस्जिद टूटती रहेगी और मुसलमान देखता रहेगा ऐसा नहीं होगा हम भी जमकर जवाब देंगे. इस दौरान आजमी ने कहा कि अगर चंदन को शहीद का दर्जा देने की माँग हो रही है तो जितने भी मुस्लिम मरे हैं उन्हें भी शहीद का दर्जा देना चाहिए.
बता दें कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में हिंसा के दौरान चंदन गुप्ता नामक एक युवक की मौत हो गई थी. इस मौत के बाद कासगंज में हिंसा भड़क गई थी. सपा नेता अबू आसिम आजमी का कहना है कि चंदन को गोली मुसलमानों ने नहीं हिंदुओं ने मारी.