नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संयम बरतने की नसीहत के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मीडिया पर निशाना साधा है. आज सुबह ट्वीट करके स्वामी ने कहा कि मैं कभी भी पब्लिसिटी के पीछे नहीं भागता हूं. बल्कि पब्लिसिटी मेरे पीछे भागती है.
इस संदर्भ में उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का हवाला दिया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी की कुछ टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसे प्रचार पाने का हथकंडा बताया था.
बता दें कि एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा था कि महज पब्लिसिटी पाने के लिए संवैधानिक व्यवस्थाओं पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए. बिना किसी का नाम लिए पीएम ने कहा था कि कोई शख्स हो या कोई दल संस्थाओं के ऊपर बयान देते वक्त संयम बरतना चाहिए. पीएम के इस साक्षात्कार को राजनीतिक गलियारों में स्वामी को नसीहत देने के रूप में देखा गया.