नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. शिवराज इस बैठक में अपनी कैबिनेट के बारे में चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश सीएम कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट में लगभग आठ नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इस मामले में चौहान पहले ही बीजेपी के मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से विचार-विमर्श कर चुके हैं, लेकिन यह बैठक ज्यादा सफल नहीं रही. चौहान ने इस मामले में अब सहस्त्रबुद्धे से बात करने से इंकार कर दिया है.
बता दें कि अमित शाह और शिवराज की बैठक दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख बाद में तय की जाएगी, क्योंकि वह राज्यपाल की उपलब्धता पर निर्भर करती है, जो फिलहाल भोपाल में एक अस्पताल में उपचाररत हैं.