Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने ट्वीट किया- लड़की मिल गई, कंडोम कंपनी Durex ने कहा- बधाई हो

सलमान खान ने ट्वीट किया- लड़की मिल गई, कंडोम कंपनी Durex ने कहा- बधाई हो

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उन्हें लड़की मिल गई है और फिर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. सलमान खान की शादी की खबर सुनते ही मशहूर कंडोम ब्रांड Durex ने भी सलमान को बधाई दे दी. फैन्स की तरह कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स को भी लगा कि सलमान शादी करने जा रहे हैं. सलमान ने करीब दो घंटे बाद इसका खुलासा किया कि यह लड़की उनके जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' की हीरोइन है. इराकी मूल की वरीना हुसैन आयुष शर्मा के साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी.

Advertisement
Salman Khan Durex Condom
  • February 6, 2018 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. दरअसल सलमान खान ने लिखा, ‘मुझे लड़की मिल गई है.’ जिसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. सोशल मीडिया पर सलमान के फैन्स उन्हें बधाई देने लगे. इस बीच कंडोम बनाने वाली टॉप ब्रांड ‘ड्यूरेक्स’ ने भी बिना किसी देरी के सलमान खान को बधाई दे डाली. फैन्स की तरह कंडोम कंपनी Durex को भी लगा कि सलमान शादी करने जा रहे हैं.

सलमान खान ने करीब दो घंटे बाद इस सस्पेंस से पर्दा उठाया और बताया कि वो लड़की उन्होंने खुद के लिए नहीं बल्कि अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए ढूंढ निकाली है. आप कुछ और समझे इससे पहले बताते हैं कि सलमान ने ट्वीट कर लिखा, ‘नथिंग टू वरी ना, आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवरात्रि’ के लिए लड़की मिल गई, वरीना. तो डोंट वरी ना, बी हैप्पी ना.’ जिसके बाद सलमान की शादी का ख्वाब देख रहे उनके फैन्स एक बार फिर निराश हो गए. बताते चलें कि इससे पहले ड्यूरेक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी उनकी शादी के बाद बधाई दी थी.

दरअसल 52 साल के सलमान खान अभी तक कुंवारे हैं. कई बार उनकी लव लाइफ की खबरें मीडिया में आती रहतीं हैं. सलमान के फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बार इंटरव्यू में सलमान से इस बारे में सवाल किया गया लेकिन वह हर बार गोलमोल जवाब दे जाते हैं. मंगलवार को करीब 12 बजे जब उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें लड़की मिल गई है तो कुछ वक्त बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड भी करने लगे.

कौन है वरीना?
23 साल की वरीना हुसैन की मां अफगानी और पिता इराकी मूल के हैं. वरीना ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है. वरीना ने बेहद कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 2013 से वह दिल्ली में मॉडलिंग कर रहीं थीं. इन दिनों फिलहाल वह मुंबई में हैं. इससे पहले वह टीवी एड में नजर आ चुकी हैं. हाल में एक चॉकलेट के विज्ञापन में वरीना नजर आईं थीं.

सलमान खान के ट्वीट मुझे लड़की मिल गई है पर सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, फैंस ने दी बधाई तो कुछ ने ली जमकर चुटकी

Tags

Advertisement