नहीं लगेगा WhatsApp पर बैन, SC ने खारिज की याचिका

भारत में WhatsApp पर बैन लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी. दरअसल RTI एक्टिविस्ट सुधीर यादव ने जनहित याचिका में कहा था कि WhatsApp ने अप्रैल से इनक्रिप्शन लागू कर दिया है जिसके बाद इस पर हो रही बातचीत गोपनीय हो गई हैं जिसे सुरक्षा एजेंसियां भी डिकोड नहीं कर सकती.

Advertisement
नहीं लगेगा WhatsApp पर बैन, SC ने खारिज की याचिका

Admin

  • June 29, 2016 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत में WhatsApp पर बैन लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी. दरअसल RTI एक्टिविस्ट सुधीर यादव ने जनहित याचिका में कहा था कि WhatsApp ने अप्रैल से इनक्रिप्शन लागू कर दिया है जिसके बाद इस पर हो रही बातचीत गोपनीय हो गई हैं जिसे सुरक्षा एजेंसियां भी डिकोड नहीं कर सकती.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या कहा गया था याचिका में
याचिका में कहा गया है कि अगर खुद WhatsApp भी चाहे तो वो इन संदेशों को नहीं पढ़ सकता. याचिका में कहा गया है कि इस सिस्टम की वजह से आतंकियों और अपराधियों को संदेश के आदान-प्रदान में आसानी होगी जिससे देश की सुरक्षा को खतरा होगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा
सुरक्षा एजेंसियां WhatsApp संदेशों को मॉनिटर नहीं कर पा रही हैं जिससे देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. याचिका में मांग की गई है कि देश में WhatsApp पर इस आधार पर बैन लगना चाहिए. 

Tags

Advertisement