Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीरः अस्पताल में पुलिस पर हमला कर आतंकी फरार, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीरः अस्पताल में पुलिस पर हमला कर आतंकी फरार, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए आतंकियों में से एक आतंकी ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद. वहीं नवीद नाम का आतंकी फरार हो गया है.

Advertisement
Terrorist attack in Srinagar hospital
  • February 6, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए आतंकियों में से एक आतंकी ने पुलिस टीम से हथियार छीनकर उन पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों आतंकी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से एक अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया. फरार हुआ आतंकी का नाम नाविद है जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है.

घटना के बाद अस्पताल की घेराबंदी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस रुटीन चेकअप के लिए श्रीनगर की सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को अस्पताल लेकर आई थी, जिनमें से एक आतंकी नवीद ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग कर दी. नावेद लश्कर का आतंकी था.फरार हुए आतंकी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नवीद जट उर्फ अबु हनजुल्ला पाकिस्तान के मुल्तान में साहिवाला का रहने वाला है. कश्मीर में लश्कर चीफ अबु कासि का करीबी था. पुलिस को मिली जानकारी केक अनुसार यह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. उनका कहना है कि इस आतंकी की हरकतों की वजह से सात पुलिसवालों की मौत हुई है. यह दो साल तक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान के मुरीदकी में इसे आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः फिदायीन हमले के शक में पकड़ी गई लड़की आतंकी नहीं, एक मैसेज की वजह से पुलिस ने पकड़ा

अमरनाथ यात्रा में 52 लोगों की जिंदगियां बचाने वाले बस ड्राइवर को दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार

 

Tags

Advertisement