जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए आतंकियों में से एक आतंकी ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद. वहीं नवीद नाम का आतंकी फरार हो गया है.
श्रीनगरः श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चेकअप के लिए लाए गए आतंकियों में से एक आतंकी ने पुलिस टीम से हथियार छीनकर उन पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों आतंकी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से एक अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया. फरार हुआ आतंकी का नाम नाविद है जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है.
घटना के बाद अस्पताल की घेराबंदी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस रुटीन चेकअप के लिए श्रीनगर की सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को अस्पताल लेकर आई थी, जिनमें से एक आतंकी नवीद ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग कर दी. नावेद लश्कर का आतंकी था.फरार हुए आतंकी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Photo of prisoner Naveed who escaped after firing at police protection party at Shri Maharaja Hari Singh hospital in Srinagar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dOqjQnA0Ai
— ANI (@ANI) February 6, 2018
नवीद जट उर्फ अबु हनजुल्ला पाकिस्तान के मुल्तान में साहिवाला का रहने वाला है. कश्मीर में लश्कर चीफ अबु कासि का करीबी था. पुलिस को मिली जानकारी केक अनुसार यह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. उनका कहना है कि इस आतंकी की हरकतों की वजह से सात पुलिसवालों की मौत हुई है. यह दो साल तक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान के मुरीदकी में इसे आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः फिदायीन हमले के शक में पकड़ी गई लड़की आतंकी नहीं, एक मैसेज की वजह से पुलिस ने पकड़ा
अमरनाथ यात्रा में 52 लोगों की जिंदगियां बचाने वाले बस ड्राइवर को दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार