Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • वैलेंनटाइन डे पर अगर अपने पार्टनर को करना है इंप्रेस तो जरूर करें इन रोमांटिक प्लेस पर विजिट

वैलेंनटाइन डे पर अगर अपने पार्टनर को करना है इंप्रेस तो जरूर करें इन रोमांटिक प्लेस पर विजिट

वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. कपल वैलेंटाइन डे को स्पेशल को बनाने तैयारी में लग गए है. ऐसे में समझ में नही आता है कि वैलेंटाइन डे पर कहां जाए और कैसे वैलेंटाइन डे को स्पेशल मनाए. परेशान होने की जरूरत नही है आज हम आपको ऐसे रोमांटिक डेस्टिनेशन के बारे में बताएं जिससे आप अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाए पाएंगे.

Advertisement
these best valentine destination make your day
  • February 6, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन डे अब ज्यादा दिन दूर नही है. ऐसे में गर्लफ्रेंड और व्बॉयफ्रेंड अपने अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे को स्पेशल को बनाने तैयारी में लग गए है. ऐसे में समझ में नही आता है कि वैलेंटाइन डे पर कहां जाए और कैसे वैलेंटाइन डे को स्पेशल मनाए. परेशान होने की जरूरत नही है आज हम आपको ऐसे रोमांटिक डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाए पाएंगे.

मन्नार
केरल में चाय के बागान यानी मन्नार देश का सबसे रोमांटिक जगह में से एक है. मन्नार को प्लेनेट मैगजीन ने भारत का सबसे रोमांटिक प्लेस का दर्जा दिया है. यहां पर आप अपने वैलेंटाइन के साथ के मन्नार में जाकर उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं.

नैनीताल
वैलेंटाइन डे के मौके पर नैनीताल से रोमांटिक जगह में से एक है. नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. नैनीताल की झील का पानी साफ है और इसके चारों ओर पहाड़ों की परछाई लेक पर पड़ती है तो ये और भी खूबसूरत लगती है. नैनीताल में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे तो यह आपका सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे साबित होगा.

बटरफालाई बीच
गोवा का बटरफालाई बीच वैलेंटाइन डे के लिए बहुत ही अच्छा है. बीच पर आप बोटिंग का मजा ले सकते है. गेवा देश का सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेस है. आप अपने पार्टनर के साथ बटरफालाई बीच पर जाकर रोमांटिक समय बिता सकते हैं.

अरकु घाटी
आंध्रप्रदेश में अरकु घाटी प्यार का इजहार करने के लिए बहुत ही खास जगह है. वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए बनाना चाहते है खास तो अरकु घाटी अच्छा ऑपशन बन सकता है.

ऋषिकेश
वैलेंटाइन्स डे को आप उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी स्पेशल बना सकते हैं. ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है.

ये भी पढ़े

Valentine Day 2018: जानिए भारत से लेकर फ्रांस, इटली और इग्लैंड में कैसे मानते हैं वैलेंटाइन डे

खुशखबरी: अपने नए शो के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा करने जा रहे हैं वापसी, ये रही जानकारी

Tags

Advertisement